कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी, मुकदमा दर्ज, जानिए मामला
हरिद्वार। कनाडा में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाले पंजाब के गिरोह ने हरिद्वार के एक व्यक्ति को झांसे में लेकर लाखों रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत के बाद सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। रावली महदूद क्षेत्र के रहने वाले शिकायतकर्ता अशोक पांडे ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि जून महीने में महक शर्मा नाम की एक महिला ने उन्हें कॉल कर बताया कि उसकी कंपनी बीसीसी इंटरनेशनल कंसलटेंट जो मोहाली पंजाब में स्थित है बेरोजगारों को कनाडा भेजकर उनको नौकरी दिलवाती है। फोन करने वाली महिला ने आगे की बात करने के लिए पीड़ित को मोहाली बुलाया। मोहाली पहुंचने पर महक शर्मा ने अशोक पांडे की मुलाकात तरुण कुमार, वारिस सिंह सरदार, अरुण कुमार, गुरविंदर कौर और आयशा से करवाई। शिकायतकर्ता का कहना है कि इन सभी ने उसे झांसे में लेकर अलग-अलग किस्तों में कई लाख रुपए ठग लिए और किसी की नौकरी भी कनाडा में नहीं लगवाई। जिसके बाद पीड़ित ने उनसे मिलकर पैसा वापस करने की बात की तो आरोपियों ने पैसा वापस नहीं किया और पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल शिकायत के आधार पर सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद कुमार उनियाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।