इंदिरा गांधी ने बदल दिया हिंद महासागर का भूगोल और इतिहास — सुधीर कुमार गुप्ता

हरिद्वार/तुषार गुप्ता


हरिद्वार । उपनगर कनखल में स्थित श्री मिथिलेश सनातन धर्म इंटर कॉलेज में आज देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और वीरांगना लक्ष्मी बाई की जयंती धूमधाम से मनाई गई इस अवसर पर दोनों वीरांगनाओं के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया और छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति के गीत सुनाए कॉलेज की तरंग समिति के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता ने मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने हिंद महासागर के इतिहास और भूगोल को ही बदल दिया उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर विश्व को भारत की शक्ति का एहसास कराया और भारत को परमाणु संपन्न राष्ट्र बनाया ने कहा कि वीरांगना लक्ष्मी बाई का जीवन हमें प्रेरणा प्रदान करता है
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष और कॉलेज की प्रबंध समिति के प्रबंधक सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि इंदिरा गांधी ने पूरे विश्व को अपनी ताकत का लोहा मनवाया और उन्होंने भारत को एक शक्तिशाली भारत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती मीनाक्षी शर्मा ने कहा कि इंदिरा गांधी और वीरांगना लक्ष्मीबाई का जीवन महिलाओं के लिए प्रेरणादाई है इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों और समाजसेवियों ने अपने विचार रखे इस अवसर पर अनिल चौधरी, हिमांशु बहुगुणा, मनोज खन्ना, गगन वीर सिंह, राजीव पंत गंभीर सिंह सचिन कुमार आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!