धर्म नगरी में फिल्म हसीन दिलरूबा का हुआ विरोध, हिंदू जागरण मंच ने पुतला फूंक कर कि ये मांग, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। बुधवार को हिंदू जागरण मंच महानगर की टीम ने डायरेक्टर विनिल महत्व अभिनेता विक्रांत मैसी और अभिनेत्री तापसी पन्नू का पुतला दहन किया। 02 जुलाई को डायरेक्टर विनील मेहता की फिल्म हसीन दिलरूबा पूरे भारत में रिलीज की गई, जिसकी अधिकांश शूटिंग हरिद्वार में माँ गंगा के किनारे हरकी पौड़ी के आसपास दर्शाई गई है, इस फिल्म में दिखाया गया की अभिनेता विक्रांत मैसी और उसके मित्र गंगा घाट पर बैठ के शराब पीते हैं क्योंकि उन्होंने जो आश्रम लिया था वह हरकी पौड़ी के बहुत ही समीप था उसके उपरांत मूवी में दिखाया गया कि तापसी पन्नू जो फिल्म की अभिनेत्री हैं वह वहीं पर अपने पति के लिए मांस पकाती हैं और तो और कच्चे मांस का टुकड़ा मां गंगा के घाट के पास कुत्तों को खिला रही है जो कि हरिद्वार की संस्कृति और हिंदू समाज के लिए बहुत ही शर्मनाक है अब फिल्म को रिलीज होने के बाद आप सब देख सकते हैं कि मां गंगा के साथ उत्तराखंड का कितना अपमान किया गया है इन मुंबई कलाकारों द्वारा। अतः महानगर हिंदू जागरण मंच इसका सख्त विरोध करते हैं, और शासन-प्रशासन से अनुरोध करता है कि इस फिल्म के आपत्तिजनक दृश्यों को तत्काल हटाया जाए अन्यथा इस फिल्म पर पूरी तरह बैन लगाया जाए और इसके कलाकारों और डायरेक्टर पर एफ आई आर दर्ज कराई जाए।
इस मौके पर महानगर अध्यक्ष संजय चौहान, युवा वाहिनी प्रदेश मंत्री हीरा सिंह बिष्ट, जिला अध्यक्ष मनीष चौहान, उपाध्यक्ष डॉ. रुद्रमन सिंह, मंत्री नवदीप भारद्वाज, दलजीत सिंह बिष्ट, नवीन कुमार, प्रद्युमन सिंह, मनोज मिश्रा, सचिन कुमार, दुर्गेश वर्मा, अर्पण, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।