ज्ञापन देने पहुंचे सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं की एसडीएम से तीखी बहस, देखें वीडियो
सुराज सेवा दल के कार्यकर्ता आज गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने और उत्तरकाशी आपदा के पीड़ितों को मुआवजा देने की मांग को लेकर टनकपुर उप जिला अधिकारी के कार्यालय पर ज्ञापन देने पहुंचे थे, कार्यकर्ता माइक से एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर रहे थे तभी एसडीएम के ऑफिस के एक कर्मचारियों ने कार्यकर्ताओं के साथ अभद्र व्यवहार कर दिया, जिससे नाराज कार्यकर्ता और प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी बिफर गए,हंगामा बढ़ता देख एसडीएम बाहर आए, दोनों के बीच काफी बहस हो गई,काफी देर बाद मामला शांत हुआ और सुराज सेवा दल के लोग ज्ञापन देकर चले गया।

सेवा में
श्रीमान मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार द्वारा उप जिलाधिकारी टनकपुर चंपावत उत्तराखंड
विषय : गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने, आपदा पीड़ितों को उचित मुआवजा देने, टनकपुर सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की संख्या बढ़ाने व नगर पालिका टनकपुर में अध्यक्ष व ई ओ का सामंजस्य बनाने हेतु
महोदय उत्तराखंड में दैवीय आपदा लगातार आ रही है आपका ध्यान कभी इस ओर क्यों नहीं गया इसकी वजह क्या है केदारनाथ आपदा से भी आप लोगों ने सबक नहीं लिया उत्तराखंड देव भूमि है हमारे ईस्ट, देवी देवताओं का सदा से यहां वास रहा है हमारे यहां का चावल भी नाचता है जागर लगते हैं ऐसा सदा से देखने को मिला है यह पूरा विश्व जानता है कि यह अक्षयरशः सत्य है महोदय बाहर से लोग आकर यहां पर उल्टे सीधे कार्य करते हैं अवैध निर्माणों को रोकने की आप बात तो कर रहे हैं लेकिन यह तो पूर्व से ही है लेकिन इतने बड़े निर्माण कैसे हो जाते हैं भ्रष्टाचार चरम सीमा पर पहुंच चुका है अफसर शाही हावी हो चुकी है जिसे आप केवल बयानों से नहीं रोक पाएंगे आपदा ग्रसित क्षेत्र के लिए इतना बजट आता है लेकिन अफसरों की जेबें नहीं भरती आपदा को अवसर में बदल दिया जाता है जिससे पितृ दोष की संभावनाएं बढ़ जाते हैं और भविष्य में हमारे बच्चों को झेलना पड़ता है ऐसा नहीं है कि सत्ता स्थाई हो अपने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर सत्ता चलानि चाहिए महोदय आपदा में ढहे घरों को सरकार द्वारा उन्हें निर्माण करा कर देना चाहिए मरे हुए लोगों की क्षतिपूर्ति तो संभव नहीं लेकिन उनके आश्रितों के रोजगार ,भरण पोषण ,सुख सुविधाओं का सरकार को उचित प्रबंध करना चाहिए वही महोदय क्या आज प्रदेश के हालात बद से बदतर नहीं हो रहे अपराध दर निरंतर बढ़ता जा रहा है युवाओं के रोजगार का कोई उचित व्यवस्था नहीं है बाहरी अधिकारी ईस्ट इंडिया कंपनी की तरह प्रदेश को लूट कर ले जा रहे हैं पहाड़ों पर कोई नौकरी करने को तैयार नहीं पलायन लगातार बढ़ता जा रहा है गांव के गांव बंजर व खाली हो चुके हैं पहाड़ों पर मंदिरों पर कोई दीपक जलाने वाला नहीं रह गया देवी देवताओं के नाराज होने से आपदा नहीं आएंगे तो क्या आएगा क्या इसी दिन के लिए 42 लोगों ने शहादतें दी थीं क्या इसी दिन के लिए माता बहन बेटियों ने रामपुर तिराहे जैसी जघन्य घटनाएं झेली, क्या इसी दिन के लिए उत्तराखंड अलग राज्य बना अगर ऐसा ही उत्तराखंड बना था तो उसे केंद्र सरकार के अधीन कर देना चाहिए।
महोदय गैरसैण स्थाई राजधानी बनने से पितरों की आत्मा को भी शांति मिलेगी, पलायन रुकेगा जिस उद्देश्य से राज्य बना था वह सपना पूरा होगा आपकी विधानसभा टनकपुर ई ओ और चेयरमैन का सामंजस्य ठीक नहीं है वार्ड मेंबरों को धरना देना पड़ रहा है ठेकेदारों का भुगतान नहीं हो पा रहा है सड़कों के हालात बद से बद्तर होते जा रहे हैं गंदगी का अंबार बढ़ता जा रहा है सरकारी अस्पताल में डॉक्टर व्यवस्थित नहीं है नशा लगातार बढ़ रहा है जब आपकी विधानसभा में यह हालात हैं तो अन्य विधानसभाओं के हालात क्या होंगे सुराज सेवा दल आपसे मांग करता है कि आप धरातल पर उतरकर जननेता बनिए, लोगों की समस्याओं का समाधान कीजिए युवावस्था में इतना बड़ा अवसर आपको मिला मोदी जी योगी जी की तरह प्रदेश का नाम रोशन कीजिए
सादर धन्यवाद भवदीय रमेश जोशी
