किशन चंद पर फिर लटकी मुसीबत की तलवार,जानिए मामला
देहरादून कॉर्बेट नेशनल पार्क की रेंज घोटाले में आरोपी पूर्व डीएफओ किशन चंद और रेंजर बृज बिहारी शर्मा के खिलाफ सीबीआई ने शासन से अभियोजन चलाने की अनुमति मांगी है दोनों के खिलाफ विजिलेंस भी चार सीट दाखिल कर अभियोजन चलाने की अनुमति मांग चुकी है लेकिन शासन ने विजिलेंस को अनुमति नहीं दी थी पूरे मामले की जांच अब सीबीआई कर रही है सीबीआई द्वारा शासन से अभियोजन चलाने की अनुमति मांगी गई है यह था मामला जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की पाखरू रेंज में 106 हैकटेयर वन क्षेत्र में टाइगर सफारी बनी थी जिसके लिए 2019 में निर्माण कार्य बिना वित्तीय स्वीकृति के शुरू कर दिया गया और बड़ी संख्या में पेड़ काटे गए जिसकी शिकायत राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण को की गई थी जांच में अनियमितताएं पाए जाने के बाद विजिलेंस ने इसकी जांच शुरू की थी 2022 में विजिलेंस ने पूर्व डीएफओ किशन चंद और रेंजर बृज बिहारी शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था आरोप था था कि दोनों अधिकारियों ने टाइगर सफारी के नाम पर 215 करोड रुपए बर्बाद कर दिए थे दूसरे मर्द का पैसा साथ घटकर टाइगर सफारी के काम में लगा दिया था और ठेकेदार से काम करने की आवाज में बड़ी रकम कमीशन के तौर पर ली गई थी मुकदमा दर्ज होने के बाद पूर्व डेंजर ब्रिज बिहारी शर्मा तो गिरफ्तार हो गए थे लेकिन किशन चंद ने कोर्ट से अरेस्टिंग स्टील लिया था मामले की जांच मामले सीबीआई कर रही है जिसने दोनों अधिकारियों के खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुमति मांगी है