ओम विश्वविद्यालय में खेल प्रतियोगिता (Sport Meet) 2025 का समापन

हरिद्वार। श्री ओम विश्वविद्यालय में खेल सप्ताह (स्पोर्ट्स मीट) 2025 का आयोजन बड़े उत्साह और खेल भावना के साथ किया गया, खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्विद्यालय के कुलाधिपति मुनीश सैनी जी के द्वारा फीता काट कर किया गया, साथ में विश्विद्यालय के सभी गणमान्य व्यक्ति अध्यापक व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

इस खेल प्रतियोगिता में क्रिकेट, वालीबाल, फुटबाल, कब्बडी, बैडमिन्टन, खो-खो, रेस, कैरम, लूडो, शतरंज रंगोत्री, इत्त्यादि खेलों का आयोजन किया गया जिसमें विश्वविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने बढ़ कर का प्रतिभाग किया खेल प्रतियोगिता का समापन दिनांक 20.12.2025 को मुख्य अतिथि डॉ० ललित नारायण मिश्रा (सीडीओ हरिद्वार) और विश्वविद्यालय के कुलाधिपति मुनीश सैनी द्वारा छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण कर किया गया।

खेल प्रतियोगिता में विजेता टीम निम्न रही: क्रिकेट फार्मेसी, वालीबाल फार्मेसी, कब्बडी-बीएएमएस, बैडमिन्टन –
बीएएमएस, कैरम-बीएएमएस, लूडो फार्मेसी, पैरामेडिकल, बीएएमएस, शतरंज बीएएमएस, रंगोली-बीएएमएस, खो-खो-बीएएमएस, कैरम-बीएएमएस,
समापन समारोह के मुख्य अथिति ने अपने अभिभाषण में कहा खेल प्रतियोगिता विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, दूरदर्शी सोच और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता नवाचार और सामाजिक उत्थान सशक्त मंच है। श्री ओग विश्वविद्यालय शिक्षा, नवाचार और सामाजिक उत्थान का एक उत्कृष्ट केंद्र है। यह संस्थान केवल डिग्री प्रदान करने का माध्यम नहीं, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास का सशक्त मंच है। विश्विद्यालय के कुलाधिपति मुनीश सैनी जी की दूरदर्शी सोच और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का यह विश्वविद्यालय एक जीवंत उदाहरण है।
विश्विद्यालय के कुलाधिपति मुनीश सैनी जी ने अपने सम्बोधन में कहा इस खेल सप्ताह का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक, मानसिक विकास के साथ-साथ अनुशासन, टीन भावना एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देना है। यह विश्वविद्यालय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने, रोजगारोन्मुख शिक्षा देने और देश-प्रदेश के विकास में योगदान देने की दिशा में निरंतर कार्य कर रहा है। यह संस्थान ग्रामीण और शहरी, दोनों क्षेत्रों के विद्यार्थियों को समान अवसर प्रदान कर शिक्षा में समावेशिता का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करता है। यह विश्वविद्यालय ज्ञान, संस्कार और प्रगति का प्रतीक है और आने वाली पीढ़ियों के उज्ज्वल भविष्य की मजबूत नींव रखता है।
विश्विद्यालय के प्रति कुलपति प्रोफेसर एस.पी. पांडे जी ने प्रतिभागी छात्र छात्राओं को शुभकामनाएँ देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास में सहायक होते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करता हैं।
इस खेल प्रतियोगिता में कमेटी के अध्यक्ष डॉ० अनिल कुमार झा संयोजक डॉ० विजय सिंह एवं अन्य कमेटी मेंबर ने खेल प्रतियोगिता को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।

