पुलिस महकमे की शान रहे रिटायर्ड co आर के चमोली का निधन
![](https://shouryagatha.com/wp-content/uploads/2025/02/screenshot_20250213_103026_samsung-internet6359778549707321976-300x173.jpg)
हरिद्वार जिले में कई थाने और कोतवाली के इंचार्ज रहे मृदुभाषी आर के चमोली का निधन हो गया है ,उनके निधन की सूचना से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी, आर के चमोली co पद से रिटायर्ड हुए थे और लंबे समय से बीमार चल रहे थे, आज उनका निधन हो गया है उनका अंतिम संस्कार खड़खड़ी श्मशान घाट पर किया जाएगा।
वर्ष 1990 बैच में दरोगा के तौर पर पुलिस महकमें का हिस्सा बनने वाले आरके चमोली हरिद्वार जिले में लगभग अधिकांश थानों में थानाध्यक्ष और इंस्पेक्टर तैनात रहे। उन्होंने जहां-जहां भी तैनाती पाई उस थाने कोतवाली का कायाकल्प कर दिया। पर्यावरण प्रेमी के तौर पर पुलिस महकमें में अपनी पहचान रखने वाले दिवंगत आरके चमोली तैनाती के साथ ही थाने कोतवाली की साज सज्जा से लेकर उसे दुरुस्त करने में जुट जाते थे।