आपदा की घड़ी में आर्थिक मदद पाकर पैनखंडा संघर्ष समिति ने किया ज्योतिष पीठ का धन्यवाद,जानिये
सुमित यशकल्याण
जोशीमठ। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की मीरापुर के विधायक और पूर्व सांसद अवतार सिंह भड़ाना द्वारा तपोवन गांव की एक पीड़ित महिला को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का पैनखंडा क्षेत्र के स्थानीय निवासियों ने आभार व्यक्त किया है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के किसी भी जनप्रतिनिधियों ने पीड़ितों के आंसू पूछने की हिम्मत नहीं दिखाई ,जबकि उत्तर प्रदेश के विधायक ने न केवल पीड़ितों का डाढस बढ़ाया बल्कि पीड़ितों की स्थिति को देखकर उनका दिल पसीज गया और उन्होंने तत्काल बड़ी आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई।
पैनखंडा संघर्ष समिति के संरक्षक भरत सिंह कुंवर ने कहा कि वे पैन खंडा ब्लॉक की समस्त जनता की ओर से ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती,अभिमुक्तेशवरानंद व अवतार सिंह भड़ाना का धन्यवाद ज्ञापित करते हैं । उन्होंने राज्य के जनप्रतिनिधियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे केवल सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए बयान बाजी व पीड़ितों के हाल-चाल जान रहे हैं जबकि अभी तक पीड़ित परिजनों को किसी भी तरह की कोई सहायता सरकार की ओर से उपलब्ध नहीं कराई गई है