एसएसपी से मिले श्री गंगा सभा के पदाधिकारी। तीर्थ की मर्यादा से खिलवाड़ नहीं किया जाएगा बर्दाश्त -तन्मय वशिष्ठ।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरकी पैड़ी मालवीय द्वीप पर आने वाले कुछ यात्रियों के द्वारा किये जा रहे अनैतिक कार्यों के विरोध में आज श्री गंगा सभा का एक प्रतिनिधिमंडल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अबुदई कृष्ण राज एस. से मिला। गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से वार्ता करते हुए उन्हें अवगत कराया कि मौजमस्ती करने आने वाले लोग नशा और फूहड़ता का प्रदर्शन कर तीर्थ स्थल की मर्यादा से खिलवाड़ कर रहे हैं। इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तुरंत संज्ञान लेते हुए इस प्रकार के अराजक तत्वों के खिलाफ मुकदमा ओर दंडात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए।
प्रतिनिधि मंडल में सभा के स्वागत मंत्री डॉ. सिद्धार्थ चक्रपाणी, समाज कल्याण मंत्री नितिन गौतम, सचिव आशीष मारवाड़ी, विकास प्रधान आदि शामिल रहे।