तीन अभियुक्तों को शत प्रतिशत चोरी के माल के साथ थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने किया गिरफ़्तार
घटना का विवरण
दिनांक 06.03. 24 को वादी मयंक भौगल द्वारा थाना नेहरू कॉलोनी पर एक प्रार्थना पत्र दिया गया कि उनके घर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताला तोड़कर घर से ज्वेलरी चोरी कर ले गए हैं। वादी के प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना नेहरू कॉलोनी पर मु0अ0स0 89/24 धारा 380/457 ipc का अभियोग पंजीकृत किया गया।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय देहरादून व उच्चाधिकारी द्वारा थानाध्यक्ष नेहरू को घटना का शीघ्र अनावरण करने के लिए निर्देशत किया गया। जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष नेहरू कॉलोनी द्वारा घटना के सफल अनावरण के लिए टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरा व सुरागरसी/ पतारसी के आधार पर दिनांक 08.03.24 को अभियुक्त गण 1.सोनिहाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 18 वर्ष;
(2) उदय पुत्र बहादुर निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 19 वर्ष,
(3) तोहिल पुत्र अजय निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 18 वर्ष को चोरी के शत प्रतिशत माल के साथ H -13 अजबपुर डांडा शास्त्री नगर के पास से गिरफ़्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त गणों के विरुद्ध धारा 411/34 आईपीसी की बढ़ोत्तरी की गई व अभियुक्त गणों को अंतर्गत धारा 380/457/411/34 आईपीसी में मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
अभियुक्त से माल बरामद
1.दो कंगन ।
2.दो जोड़ी झुमके ।
3.एक चेन ।
4.एक जोड़ी टॉप्स पीली धातु ।
5.एक सिक्का ।
6.एक पायल सफेद धातु ।
गिरफ्तार अभि0
(1) सोनिहाल पुत्र ओमप्रकाश निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 18 वर्ष
(2) उदय पुत्र बहादुर निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल थाना नेहरू कॉलोनी उम्र 19 वर्ष
(3) तोहिल पुत्र अजय निवासी सपेरा बस्ती रिस्पना पुल थाना नेहरू कॉलोनी जनपद देहरादून उम्र 18 वर्ष
पुलिस टीम
(1) म0उ0नि0 कविता नाथ चौकी प्रभारी डिफेंस कॉलोनी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(2) हेड कांस्टेबल 310 वरुण खंडूरी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(3) कां0 1482 कुंवर राणा थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(4) कानि0 1625 मुकेश कंडारी थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून
(5) कानि0 1079बृजमोहन रावत थाना नेहरू कॉलोनी
(6) कानि0 370 श्रीकान्त ध्यानी थाना नेहरू कॉलोनी
(7) कानि0 1462 आशीष राठी थाना नि0 कॉलोनी