शहीद जीवन सिंह की पत्नी को किया सम्मानित
रानीखेत (सतीश जोशी):
सशस्त्र सीमा बल सीमांत मुख्यालय द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत ग्राम खनिया में वीरों का बंधन कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें शहीद हवलदार जीवन सिंह की स्मृति में गांव में सीलाफलकम की स्थापना की। शहीद जीवन सिंह की पत्नी गीता देवी को साल उड़ा कर सम्मानित किया गया। वन विभाग एवं युनियन बैंक ऑफ इंडिया रानीखेत का भी कार्यक्रम में सहयोग किया। इस दौरान स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर कई कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
आयोजित कार्यक्रम में संयुक्त मजिस्ट्रेट जय किशन, एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी अमित कुमार, वन विभाग के डी एफ ओ उमेश चंद्र तिवारी, युनियन बैंक के प्रबंधक दीपक पांडेय, ग्राम खनिया के ग्राम प्रधान सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।