बीएसपीएस की ऑनलाइन मीटिंग में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय,जानिए

नई दिल्ली/लखनऊ।आज भारती श्रमजीवी पत्रकार संघ(बीएसपीएस) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक पाण्डेय के नेतृत्व में संपन हुई। बैठक का एजेंडा राष्ट्रीय महासचिव शाहनवाज़ हसन ने रखा जिस पर राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चंदन मिश्र ने विस्तार से चर्चा की।
देश भर की सभी राज्य इकाई ने समाचार पत्रों के पंजियन से संबंधित नई नीति को लेकर सभी ने घोर आपत्ति जताई। इस बाबत राष्ट्रीय सचिव सह मध्य प्रदेश राज्य इकाई के अध्यक्ष डॉ नवीन आनंद जोशी ने आरएनआई द्वारा अखबारों के वार्षिक रिटर्न को लेकर नई पॉलिसी को मध्यम एवं छोटे अखबारों को समाप्त करने की नीति बताते हुए कहा कि नई सरकार के गठन के उपरांत इस पर संगठन को मजबूती के साथ पहल करने की अवयशक्ता है।
बीएसपीएस बिहार इकाई के महासचिव सागर सूरज ने डिजिटल मीडिया को लेकर पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों को लेकर सूचना प्रसारण मंत्री को डिजिटल मीडिया की जवाबदेही तय करने के लिए नियमों को यथा शीघ्र लागू करने की बात कही।
झारखण्ड से राष्ट्रीय संयुक्त सचिव संजय पाण्डेय ने पत्रकारों को रेलवे में दी जा रही सुविधा को यथा शीघ्र बहाल करने के लिए नए रेल मंत्री से मिलकर मांग पत्र रखने का प्रस्ताव रखा।बीएसपीएस तमिलनाडू इकाई की ओर से राष्ट्रीय कमेटी के समक्ष जी पी सिवा ने जुलाई – अगस्त माह में राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा। तमिलनाडू राज्य इकाई कार्यक्रम की तिथि जल्द तय कर सूचित करेगी।
पत्रकार कल्याण कोष को लेकर कोऑपरेटिव के गठन को लेकर 30 जून तक सभी दस्तावेज राज्य इकाई को हर हाल में भेजने का लक्ष्य तय किया गया।
बीएसपीएस उत्तराखण्ड राज्य इकाई की ओर से संजय आर्य एवं अमित गुप्ता ने भी अक्टूबर के उपरांत राष्ट्रीय कार्यक्रम का प्रस्ताव रखा।


राष्ट्रीय महासचिव ने BSPS के Logo का ट्रेड मार्क निबंधन हो जाने की सूचना सभी राज्य इकाई को दी। उन्हों ने बताया कि अब BSPS के लोगो का यदि कोई दूसरा व्यक्ति बिना अनुमति के कहीं भी उपयोग करता है तो उसके विरूद्ध अब कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में संगठन के सदस्यों के ठहरने की व्यवस्था (200₹ प्रति सदस्य) जल्द करने की बात हरियाणा से राष्ट्रीय संयुक्त सचिव नवीन पाण्डेय ने कही।
आज की बैठक में अशोक पाण्डेय, शाहनवाज़ हसन, चंदन मिश्र, डॉ नवीन आनंद जोशी, गिरिधर शर्मा, महेंद्र शर्मा, संजय आर्य, अमित गुप्ता, डॉ हिमांशु द्विवेदी,सागर सूरज, जी पी सिवा, पी कांधीवरम, नवीन पांडेय मुख्य रूप से शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!