कुम्भ मेले के मीडिया सेंटर में शो बाजी के नाम पर करोड़ो खर्च,पीने के पानी का नही है इंतजाम,खाने का घर से करके आये इंतजाम,मीडिया के नाम पर चल रही है बंदरबाट,जानिये

Haridwar /Tushar Gupta

हरिद्वार। कुम्भ नगरी हरिद्वार में चल रहे धर्म और आस्था के महापर्व कुंभ मेले में मीडिया की सुख सुविधा के लिए सरकार ने करोड़ों रुपए खर्च करके मीडिया सेंटर तैयार किया है। करोड़ों की लागत से बने इस मीडिया सेंटर में शोबाजी का पूरा ध्यान रखा गया है, 1 अप्रैल से मीडिया के लिए इस मीडिया सेंटर को खोल दिया गया है, मीडिया सेंटर में मीडिया की सुविधा के नाम पर करीब 7 करोड रुपए खर्च किए गए हैं,

करोड़ों की लागत से बने इस मीडिया सेंटर में पीने के पानी को भी मीडिया कर्मी तरस रहे हैं, साथ ही अगर खाने की बात की जाए तो यहां पर खाने का भी कोई इंतजाम नहीं है, हालांकि 1 अप्रैल को आए मीडिया कर्मियों की विभाग ने काफी आवभगत की, सब को जलपान भी करवाया, जिसका विभाग ने 45000 का बिल बना दिया, 2 दिन बाद ही इस मीडिया सेंटर की हालात बद से बदतर हो गए है ।

कहने को तो मीडिया सेंटर शुरू हो गया है लेकिन अभी भी टिन ठुकाई का काम चल रहा है, जगह-जगह पानी भरा हुआ है, देहरादून से देखने आ रहे हैं सूचना विभाग के अधिकारीयो ने मीडिया सेंटर के फोटो खींच खींच कर सोशल मीडिया पर भरमार कर रखी है, लेकिन हकीकत से अलग मीडिया सेंटर की बात करें तो बैठने के लिए एसी कंप्यूटर रूम बनाया गया है, लेकिन वहां पर नेट रो, रो के चल रहा है, कहने पर वहां के कर्मचारी कहते हैं कि कई सिस्टम लिंक है इसलिए स्पीड थोड़ी कम है,

बता दें कि अभी मुश्किल से 10, 15 पत्रकार ही मीडिया सेंटर पहुंचकर इसका प्रयोग कर रहे हैं जब शाही स्नान पर देश-विदेश की मीडिया यहां पर पहुंचेगी तो उस समय यहां का क्या हाल होगा यह तो भगवान ही जाने,

इस कुम्भ में सरकार ने दूरदर्शन की तो बल्ले बल्ले कर दी है प्रचार के नाम पर अकेले दूरदर्शन को ढाई करोड़ रुपए 3 दिन के प्रसारण के नाम पर दिया गया है,

बाकी एक करोड़ 6 लाख रु कंप्यूटर , नेट की सुविधा देने वाली कंपनी को दिया गया है ,ढाई करोड रुपए सोशल मीडिया के लिए खर्च किए जा रहे हैं, साज-सज्जा और स्ट्रक्चर पर 1 करोड़ 29 लाख रुपए खर्च किए गए हैं, सवाल यह है की 1 महीने की अवधि के लिए करीब 7 करोड रुपए साज,सज्जा और प्रचार-प्रसार पर खर्च किए जा रहे हैं लेकिन इस मीडिया सेंटर में पीने तक का पानी की व्यवस्था मेला प्रशासन करना भूल गया है, पानी की समस्या को लेकर जब मेला अधिकारी दीपक रावत को अवगत कराया तो उन्होंने जल्द ही पानी की समस्या दूर करने की बात कही,

खास बात ये है मीडिया सेंटर शुरू हुए 3 दिन हो गए हैं, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पा रहा है कि कौन से ऑफिस में कौन बैठेगा ,2 दिन से दूरदर्शन की टीम यहां पर पहुंचकर सभी ऑफिस को दोबारा से चेंज करवा रही है, कराए भी क्यों ना अकेले के हिस्से में ढाई करोड रुपए आए हैं, जो कार्यालय जॉइंट निदेशक और अन्य अधिकारियों के लिए बनाए गए थे, आज उनकी नेम स्लिप हटाकर दूरदर्शन के अधिकारियों के लिए कार्यालय तैयार किए जा रहे हैं ,अगर आप भी कुम्भ मेले की कवरेज को लेकर हरिद्वार आ रहे हैं तो मीडिया सेंटर पहुंचने से पहले कम से कम अपने लिए 2 लीटर पानी की बोतल का इंतजाम जरूर कर लें, हो सके तो घर से ही दिन के खाने का इंतजाम करके भी आए, सभी मीडिया कर्मियों के लिए पहले से सूचना जनहित में जारी,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!