हरिद्वार में युवती से छेड़छाड़ के मामले में हुई चाकूबाजी, दो युवक घायल, जानिए मामला…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र के लालजी वाला इलाके में गुरुवार देर रात उस समय हंगामा हो गया जब दो पक्षों के बीच आपस में चाकूबाजी हो गई। झगड़े में एक पक्ष के युवक को गंभीर चोटे आई हैं उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है, वहीं दूसरे पक्ष के युवक को भी हाथ में चाकू लगे हैं जिसे उपचार के बाद चिकित्सकों ने छुट्टी दे दी है। अस्पताल द्वारा इस मामले की जानकारी कोतवाली हरिद्वार पुलिस को दे दी गई है।

जानकारी के अनुसार गुरुवार रात करीब 11:30 बजे लालजी वाला इलाके में परचून की दुकान चलाने वाले केदार का क्षेत्र में ही रहने वाले कुछ लोगों से विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा की दोनों पक्षों के दो लोग चाकूबाजी में घायल हो गए। शरीर में कई जगह चाकू लगने के कारण केदार नामक युवक की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया है, वहीं दूसरे युवक को भी प्राथमिक उपचार देकर चिकित्सकों ने घर भेज दिया। बताया जा रहा है कि गंभीर रूप से घायल युवक आस-पड़ोस की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ किया करता था जिसके चलते एक लड़की के परिजनों ने उस पर हमला बोल दिया।

चाकूबाजी की घटना में गंभीर रूप से घायल हुए केदार के परिजनों का कहना है कि घायल केदार लालजी वाला क्षेत्र में किराने की दुकान चलाता है और इसका पैसों को लेकर पड़ोस में ही रहने वाले एक परिवार से विवाद चल रहा था। गुरुवार देर रात 15 से 20 लोग केदार की दुकान पर आए और उसे घेरकर बुरी तरह से मारा, इसी दौरान एक व्यक्ति ने केदार पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल केदार भगत सिंह चौक क्षेत्र का रहने वाला है उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने वाले आरोपी की बहन ने बताया कि आरोपी काफी समय से इनके घर के चक्कर काटता था और उसके साथ छेड़छाड़ करता था। युवती का आरोप है कि आरोपी उसके साथ स्कूल जाते समय भी छेड़छाड़ किया करता था इतना ही नहीं उसने अकेला देखकर घर में घुसने का भी वह कई बार प्रयास कर चुका है। इस संबंध में शिकायत भी की गई लेकिन इसके खिलाफ कभी कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसको किसी ने चाकू नहीं मारे बल्कि उसने खुद ही अपने ऊपर चाकू से वार किया है। आरोप है कि केदार ने युवती के भाई पर भी चाकू से वार किया।

डॉक्टर ने बताया कि केदार नामक युवक के सिर, पेट, छाती, पैर में धारदार हथियार के गहरे घाव हैं जिस कारण उसके शरीर से काफी खून बह जाने के कारण उसका बीपी भी काफी कम हो गया था, उसे प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है जबकि दूसरे घायल को मामूली चोट आई हैं, उसकी कोहनी में किसी धारदार हथियार से चोट लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!