बीजेपी के पूर्व पार्षद ने₹100 के स्टांप पर बेच दी कुंभ मेले की जमीन, सिंचाई विभाग ने थाना कनखल में दी तहरीर, जानिए मामला
ओम प्रयास
हरिद्वार। बैरागी कैम्प मेला भूमि को पूर्व पार्षद सचिन अग्रवाल ने नियम विरुद्ध बिक्री करने पर सिंचाई विभाग ने कनखल थाने में दी तहरीर। बताते चलें कि २०१९ में पूर्व पार्षद सचिन अग्रवाल ने कुम्भ मेला की तकरीबन 500 वर्ग फीट भूमि को 100 रूपए के स्टाम्प पर अनुबंध के तहत गाजियाबाद यूपी निवासी को सरकारी भूमि 3.75 तीन लाख पिछततर हजार रुपए में बेच दी है। मामला संज्ञान में आने के बाद यूपी सिंचाई विभाग के अधिकारियों के निर्देश अनुसार विभागीय जिलेदार ने सरकारी भूमि नियम विरुद्ध बिक्री किए जाने पर पूर्व पार्षद सचिन अग्रवाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए कनखल थाने में तहरीर दी है।
आरोपो को लेकर पूर्व पार्षद सचिन अग्रवाल ने बताया कि जिस जमीन को लेकर आरोप लग रहे हैं वह जमीन मेरे पिताजी ने खरीदी थी, क्योंकि 2007 में वहां रजिस्ट्री बंद हो गई थी,उसे हमारे द्वारा बेचा गया है, सचिन अग्रवाल ने कहा कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र के तहत यह आरोप लगाए जा रहे हैं, बैरागी कैंप में इस तरह की बहुत सारी जमीन है जो₹100 के स्टांप पर खरीदी और बेची गई है ।