हरिद्वार के दक्षेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि की धूम, देखें वीडियो…
हरिद्वार / कनखल। आज शुक्रवार को महाशिवरात्रि है। धर्मनगरी हरिद्वार में महाशिवरात्रि के मौके पर दक्षेश्वर महादेव मंदिर सहित सभी शिव मंदिरों पर भक्तों की भीड़ लगी हुई है, भगवान शिव की विवाह की रात्रि को शिवरात्रि पर्व के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर भगवान शिव के विवाह में शामिल होने और भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। श्रद्धालु लंबी-लंबी लाइनों में लगकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर रहे हैं।