कोटद्वार के अक्षित खर्कवाल बने सेना का हिस्सा
देहरादून स्थित भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) से पासआउट होकर 355 युवा भारतीय सेना में अफसर बन गए। इस दौरान विदेशी मित्र राष्ट्रों के 39 कैडेट भी पास आउट होकर अपने देश की सेना में अफसर बनेंगे , कोटद्वार के रहने वाले अक्षित खर्कवाल भी पास आउट होकर सेना का हिस्सा बने है, उनके दादा भी सेना में रहे है,अक्षित ने कोटद्वार का नाम रोशन किया है , उनकी सफलता पर उन्हें और उनके परिवार वालों को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
परेड की सलामी उत्तरी कमांड के जीओसी ले. जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने ली। इस दौरान आईएमए के कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी साथ रहे। परेड की सलामी उत्तरी कमांड के जीओसी ले. जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने ली। इस दौरान आईएमए के कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी साथ रहे।