जनपद स्तरीय फुटबाॅल का सुब्रोतो कप टूर्नामेंट का किया गया आयोजन…
हरिद्वार / बहादराबाद। जनपद स्तरीय फुटबाॅल का सुब्रोतो कप टूर्नामेंट का आयोजन ज्वालापुर इंटर काॅलेज, ज्वालापुर में किया गया। फुटबाल टूर्नामेंट का शुभारंभ स्पोर्ट सेक्रेटरी हरिद्वार द्वारा किया गया। जनपद स्तरीय टूर्नामेंट में जनपद हरिद्वार की चार टीमों ने प्रतिभाग किया।
गायत्री विद्यापीठ, ज्वालापुर इंटर काॅलेज, भागीरथी सरस्वती शिशु/ विद्या मन्दिर, आचार्यकुलम गुरूकुल की फुटबाल टीम इस टूर्नामेंट मुख्य प्रतिभागी रही। फुटबाल टूर्नामेंट की प्रथम विजेता टीम भागीरथी सरस्वती शिशु /विद्या मन्दिर बहादराबाद, हरिद्वार 25 मई सन 2024 को प्रान्त स्तरीय फुटबाल टूर्नामेंट में प्रतिभाग करेगी। विद्यालय की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबन्ध समिति ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को शुभकामनायें दी। विद्यालय के कोच दिलीपदास की सभी ने भूरी-भूरी प्रशंसा की। इस टूर्नार्मेंट में दिलीपदास, हेमंन्त सैनी, आलोक ने टूर्नामेंद को सफल बनाने में अपना विशिष्ट सहयोग प्रदान किया।