09 अक्टूबर को मनाया जाएगा ईद मिलादुन्नी का त्यौहार…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाए जाने वाले पैगम्बर मोहम्मद साहब का जन्मोत्सव 09 अक्टूबर को मनाया जाएगा। इस अवसर पर अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गुरुवार को शंकर आश्रम चौक के समीप स्थित एक होटल में आयोजित प्रैसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए सोसायटी के सदर हाजी शफी खान व सचिव हाजी शादाब कुरैशी ने बताया कि अंजुमन गुलामाने मुस्तफा सोसायटी द्वारा ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के तहत एक अक्टूबर को जिला चिकित्सालय एवं रामकृष्ण मिशन चिकित्सालय में मरीजों को फल वितरण करने के साथ चिकित्सालय को चिकित्सा उपकरण प्रदान किए जाएंगे। 02 अक्टूबर को ज्वालापुर के कोटरवान स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल में वृहद स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के युवा रक्तदान करेंगे। 03 अक्टूबर को दरगाह साबिर पाक कलियर में चारदपोशी की जाएगी। 08 अक्टूबर को मण्डी का कुंआ स्थित बाबा रोशन अली शाह की दरगार पर पैगम्बर मौहम्मद साहब की दाढ़ी का बाल अकीदतमंदों के दर्शनों के लिए रखा जाएगा। सैय्यद बिलाल चिश्ती पीलीभीत से बाल लेकर हरिद्वार पहुंचेगे। 09 अक्टूबर को बाबा रोशन अली शाह की दरगाह से जुलूस के रूप में चादर कलियर शरीफ ले जायी जाएगी। इस दौरान लंगर तकसीम किया जाएगा। हाजी शफी खान व सचिव शादाब कुरैशी ने कहा कि पैगम्बर मौहम्मद साहब के जीवन दर्शन से देश दुनिया को इंसानियत का पैगाम मिलता है। उन्होंने दुनिया को इंसानियत का पैगाम दिया। उनके आदर्शो पर चलकर राष्ट्र निर्माण में भागीदारी सुनिश्चित करें। एकता सौहार्द भाईचारे को बनाए रखने के लिए सभी को मिलजुल कर प्रयास करने होंगे। नायब सदर हाजी जमशेद खान, हाजी रफी खान, बाबर खान, कोषाध्यक्ष हाजी गुलजार अंसारी, अब्दुल रहमान खान ने कहा कि सोसायटी के सभी पदाधिकारी पैगम्बर मौहम्मद साहब के जन्मोत्सव पर जनहित के कार्यो में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। गरीब मिस्कीनों की मदद अवश्य करनी चाहिए। समाज सेवा का संकल्प लेकर समाज को मजबूती प्रदान करें। प्रतिवर्ष सोसायटी द्वारा हर्षोल्लास व उत्साह के साथ पैगम्बर मौहम्मद साहब का जन्मोत्सव मनाया जाता है।
इस अवसर पर हाजी अतीक चौधरी, अनीस ठेकेदार, अयान सैफी, आदिल कुरैशी, गुलबहार एडवोकेट, राहिल, कालू खान, अनीस खान आदि मौजूद रहे।