श्री रामकृष्ण मिशन कनखल ने मनायी मां शारदा की जयंती, देखें वीडियो
हरिद्वार /सुमित यशकल्याण
हरिद्वार । तीर्थ नगरी हरिद्वार के उपनगर कनखल स्थित श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम मठ में आज सिद्ध पुरुष स्वामी विवेकानंद के गुरु रामकृष्ण परमहंस जी महाराज की अर्धांगिनी मां शारदा की जन्म जयंती उल्लास पूर्वक मनाई इस अवसर पर प्रातः आरती और पूजन के बाद संतों के प्रवचन हुए और भजन संध्या का आयोजन किया गया और रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल में सभी रोगियों को प्रसाद वितरित किया गया।
रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम के सचिव स्वामी नित्य शुद्धानंद महाराज ने कहा कि मां शारदा ने रामकृष्ण परमहंस महाराज की साधना में उनकी बहुत मदद की और स्वामी विवेकानंद को अमेरिका के शिकागो में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय धर्म संसद में भेजने में मां शारदा की अहम भूमिका रही इस अवसर पर संत समागम आयोजित किया गया और संतों को प्रसाद वितरित किया।
कार्यक्रम का संचालन स्वामी दयाधिपानंद महाराज ने किया इस मौके पर स्वामी उमेश्वरानंद मंजू महाराज स्वामी जगदीश महाराज समेत कई संत महंत और चिकित्सक उपस्थित थे