श्रीमहंत ओमकार भारती बने जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, भव्य समारोह में आयोजित हुआ पट्टाभिषेक, जानिए…
हरिद्वार। नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्रीपंच दशनाम जूना अखाड़े की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने परूेऊ मठ बाडमेर राजस्थान के पीठाधीश्वर श्रीमहंत ओमकार भारती महाराज को अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया है। इसके साथ ही मगोड़ी मढ गुजरात की पीठाधीश्वर श्रीमहंत उमाभारती को सन्यासिनी अखाड़ा माई बाड़ा अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय मंत्री श्रीमहंत मोहन भारती ने बताया अंतर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने परेऊ मठ में आयोजित एक भव्य समारोह में कार्यकारिणी के पदाधिकारियों व साधु-संतो की उपस्थिति में इन दोनों का पट्टाभिषेक तथा चादर ओढाकर सर्वसम्मति से पदाधिकारी बनाये जाने की घोषणा की। इस अवसर पर श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने नवनियुक्त अंतर्राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमहंत ओंकार भारती तथा माईबाड़े की अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत उमाभारती को आर्शीवाद देते हुए कामना की कि दोनो पदाधिकारी पद की गरिमा बनाए रखते हुए अखाड़े की उन्नत्रि, प्रगति व विकास को लेकर प्रयन्तशील रहेंगे। उन्होने कहा कि अखाड़े की गरिमा व प्रतिष्ठा को अक्षुण्ण रखना हम सबका परम पुनीत कर्तव्य है। धर्म की रक्षा, सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार व राष्ट्र की एकता अखण्डता के लिए सतत कार्य करते रहना सच्चा साधु धर्म है, जिसका हमे दृढ़ता से पालन करना है।
पट्टाभिषेक समारोह में सभापति श्रीमहंत उमाशंकर भारती, श्रीमहंत शिवानदं सरस्वती, तुलसाराम जी महाराज, पीठाधीश्वर महासोतशा, श्रीमहंत बलाज गिरि, मंत्री परमेश्वर भारती, श्रीमहंत पृथ्वी गिरि, गादीपति बालकगद्दी हरियाणा, श्रीमहंत बलराज गिरि, अष्टकौशल महंत कमल भारती सहित हजारों साधु-संत तथा श्रद्वालुभक्त मौजूद रहे।