“जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे” भजन से धूम मचाने वाले भजन सम्राट कन्हैया मित्तल आज हरकी पौड़ी पर करेंगे भजन संध्या, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। विश्व प्रसिद्ध हरकी पौड़ी की देखरेख के लिए पंडित मदन मोहन मालवीय द्वारा स्थापित संस्था श्री गंगा सभा की स्थापना के 106 साल पूरे होने पर गंगा महोत्सव का आयोजन किया गया है। मां गंगा के अवतरण दिवस सप्तमी से इसकी शुरू की गई। आज गंगा महोत्सव का दूसरा दिन है। पहले दिन उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हरकी पौड़ी पर इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने बताया कि गंगा महोत्सव के दूसरे दिन प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल हरिद्वार आएंगे और अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। हरकी पौड़ी घंटाघर के पास कार्यक्रम का पंडाल लगाया गया है। शाम की गंगा आरती के बाद भजन संध्या कार्यक्रम की शुरुआत होगी जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। मंगलवार दोपहर को भंडारे के आयोजन के बाद कार्यक्रम का समापन होगा।
साथ ही उन्होंने बताया कि श्री गंगा सभा ने गंगा महोत्सव मनाने की जो नई शुरुआत की है, उसमें आगे और भी भव्यता लाई जाएगी। आने वाले समय में इस कार्यक्रम में और भी नए विस्तार किए जायेंगे।