सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार-प्रसार में संत समाज का अहम योगदान -महंत गंगोत्री दास।
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मुखिया गली भूपतवाला स्थित बुढ्ढा हनुमान मंदिर के महंत गंगोत्री दास महाराज ने कहा है कि सनातन धर्म संस्कृति के प्रचार-प्रसार के साथ समाज को ज्ञान की प्रेरणा देकर धर्म के मार्ग पर अग्रसर करने में संत समाज अहम योगदान कर रहा है। मंदिर में संतों के साथ धर्म चर्चा के दौरान महंत गंगोत्री दास महाराज ने कहा कि सनातन धर्म पर किए जा रहे कुठाराघात के खिलाफ संत समाज को एकजुट होना होगा। महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनान्द महाराज ने कहा कि संतों के सानिध्य में प्राप्त ज्ञान से भक्त के कल्याण का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि संत समाज ने हमेशा ही समाज का मार्गदर्शन करते हुए देश दुनिया को नई राह दिखायी है। संत महापुरूषों द्वारा प्रदत्त ज्ञान व शिक्षाएं अनादि काल से प्रासंगिक बनी हुई हैं। पंजाब से आए महंत योगी छोटूनाथ महाराज ने कहा सनातन धर्म संस्कृति ने हमेशा ही दुनिया को राह दिखाई है। विदेशी भी सनातन धर्म संस्कृति से प्रभावित होकर हिंदू परंपराओं और संस्कारों को अपना रहे हैं। उन्होंने कहा कि संत समाज के प्रयासों से भारत बार पुनः विश्व गुरू की पदवी पर आसीन होगा। महामण्डलेश्वर प्रबोधानंद गिरी महाराज ने कहा कि हरिद्वार अध्यात्म और संतों की नगरी है। हरिद्वार के संत समाज ने सदैव धर्म के प्रचार प्रसार में अग्रणी भूमिका निभायी है। उन्होंने कहा कि महंत गंगोत्री दास महाराज श्रद्धालु भक्तों को धर्म और अध्यात्म की शिक्षा प्रदान करने के साथ उन्हें गंगा की निर्मलता और अविरलता के प्रति भी जागरूक रहे हैं, जो कि प्रशसंनीय है।
इस अवसर पर जालंधर से आए स्वामी शिवनाथ महाराज, डेरी जोगीनाथ फिल्लौर के संत राजेश गिरी महाराज, फगवाड़ा के विक्की नाथ महाराज सहित कई संत महापुरूष मौजूद रहे।