श्री अवधूत मंडल आश्रम में धूमधाम से मनाया गया हनुमान जन्मोत्सव…
हरिद्वार। महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी संतोषानंद देव महाराज ने कहा कि
हनुमान जी को मनाईये, सदा सुख पाइये। उन्होंने कहा कि रामभक्त हनुमान अष्ट सिद्धि के प्रदाता है। इसीलिए हनुमान की शरण में जाने वाले भक्त को किसी प्रकार का संकट नहीं घेरता है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। हनुमान जी दुष्टों का संहार करने के साथ भक्तों की रक्षा के लिए जाने जाते हैं।
श्री अवधूत मंडल आश्रम बाबा हीरादास हनुमान मंदिर सिंहद्वार ज्वालापुर हरिद्वार में श्री पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन के महामंडलेश्वर डॉ. स्वामी संतोषानंद देव महाराज के सानिध्य में हनुमान जन्मोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। देशभर से पहुंचे श्रद्धालुओं ने हनुमानजी महाराज का दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव के शुभारंभ हनुमान जी का विरोध श्रंगार किया गया। छप्पन भोग के साथ विशेष पूजा अर्चना की गई। इसके बाद संतों एवं भक्तजनों के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। जों निरंतर देर रात तक जारी रहा। 20 हजार के लगभग श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। वहीं दोपहर में भक्तों ने सुंदरकांड पाठ में भाग लिया। शाम को राधा-कृष्ण, शिव -पार्वती, एवं हनुमान जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। इस अवसर पर कोठारी महंत राघवेंद्र दास, महंत प्रेमदास, महंत गोविंदास, महंत जयेंद्र मुनि, स्वामी रविदेव शास्त्री, स्वामी सुतिक्ष्ण मुनि, स्वामी दिनेश दास, स्वामी हरिहरानंद, स्वामी राममुनि, महंत विनोद महाराज, महंत श्यामप्रकाश, महंत गंगादास उदासीन, महंत सुतिक्ष्ण मुनि, महंत मोहन सिंह, महंत तीरथ सिंह, महंत जसविन्दर सिंह, महंत निर्भय सिंह आदि मौजूद रहे।