शाही स्नान के बाद गंगा आरती मे उमडी श्रद्वालुओ की भीड,देंखे मनमोहक दिव्य वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार । आज हुए शाही स्नान के मौके पर कोरोना पर आस्था भारी पड़ती दिखाई दी । लाख बंदिशों के बावजूद देश दनिया से लाखों श्रद्धालुओं ने हरिद्वार पहुंचकर गंगा स्नान किया। महाशिवरात्रि का पर्व और कुंभ मेला 2021 का शाही स्नान आज होने की वजह से बड़ी संख्या में श्रद्धालु कल देर शाम ही हरिद्वार पहुंच गए थे, सुबह 8:00 बजे तक हर की पौड़ी पर 20 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर लिया था, उसके बाद हर की पौड़ी को अखाड़ों के शाही स्नान के लिए खाली करा दिया गया था, अखाड़ों का शाही स्नान खत्म होने के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु हर की पौड़ी पहुंचे और गंगा स्नान कर शाम को होने वाली संध्या आरती में भाग लिया,