सबसे पहले जूना अखाडे के आचार्य स्वामी अवधेशानंद गिरी ने हजारो नागाओ के साथ किया शाही स्नान ,देखें अदभुत वीडियो
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार । कुम्भ मेला 2021 का आज पहला शाही स्नान सकुशल सम्पन्न हो गया है ।महाशिवरात्री की मौके पर हुए पहले शाही स्नान पर संन्यासियो के सात अखाडो ने आज शाही स्नान किया । सबसे पहले जूना अखाडे के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशांनद गिरी महाराज ने बडी संख्या मे नागाओ और अखाडे के साधु संतो के साथ स्नान किया। हर की पौडी पहुॅच कर अवधेशानंद गिरी महाराज ने सबसे पहले गंगा जल का आचमन किया । गंगा पूजन करने के बाद आचार्य ने गंगा मे शाही स्नान किया। इसके बाद क्रमवार अन्य अखाडो ने शाही स्नान किया।