उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज हरिद्वार में, जानिए कार्यक्रम…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार में आज बड़ा वीवीआईपी मूमेंट होने जा रहा है। गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय में आयोजित वेद विज्ञान महाकुंभ कार्यक्रम में आज देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंच रहे हैं, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं, साथ ही यातायात प्लान भी तैयार किया गया है। शहर में वीवीआईपी मूमेंट होने के चलते आज स्थानीय लोगों को थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, घर से निकलने से पहले एक बार अपने रूट संबंधित जानकारी जुटा कर निकलेंगे तो आप परेशानियों से बच सकते हैं, हालांकि दोपहर बाद स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो जाएगी।