शिवसेना में शामिल होते ही उर्मिला मातोंडकर ने खरीदा 3 करोड़ का ऑफिस, कंगना का तंज तो पढ़िये
सुमित यशकल्याण
मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति में कदम रख चुकीं उर्मिला मातोंडकर ने बीते दिनों कांग्रेस छोड़ शिवसेना का दामन थाम लिया था। अब उन्होंने एक नया ऑफिस खरीदा है जिसकी कीमत तीन करोड़ रुपये बताई जा रही है। इस ऑफिस को लेकर कंगना ने ट्वीट करके उर्मिला पर तंज कसा है।
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रणौत अपने बिदांस अंदाज के लिए मशहूर हैं। वह खुलकर अपनी बात कहने के लिए जानी जाती हैं। इसीलिए आए दिन उनके निशाने पर बॉलीवुड की मशहूर हस्तियां रहती हैं। उर्मिला मातोंडकर से तो उनका पुराना विवाद है। एक बार फिर कंगना ने उर्मिला पर हमला बोला है। कंगना ने ट्वीट में लिखा है———मैंने जो खुद की मेहनत से घर बनाया उसे तो कांग्रेस तोड़ रही है, बीजेपी को खुश करके मुझे 25-30 केस मिले है काश में भी आपकी तरह समझदार होती,कितनी बेवकूफ हूँ मैं,