प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के बंपर तबादले, कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत को मिली बड़ी जिम्मेदारी, देहरादून के जिला अधिकारी भी बदले गए, जानिए…
सुमित यशकल्याण।
देहरादून। उत्तराखंड शासन ने देर शाम कई आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं। कुंभ मेला 2021 के ऊर्जावान और लोकप्रिय कुंभ मेला अधिकारी दीपक रावत का भी ट्रांसफर कर दिया गया है। दीपक रावत को प्रबंध निदेशक यूपीसीएल तथा प्रबंध निदेशक पिटकुल एवं निदेशक की बड़ी जिम्मेदारी मिली है।
दीपेंद्र चौधरी से सचिव प्रभारी, राज्य संपत्ति / राज्य संपत्ति अधिकारी का चार्ज हटा दिया गया है।
रणवीर चौहान से उपाध्यक्ष मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण का चार्ज हटा कर आयुक्त आबकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
डॉ. आर राजेश को देहरादून का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।
बृजेश कुमार संत को उपाध्यक्ष मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की जिम्मेदारी दी गई है।
डॉक्टर नीरज खैरवाल को सचिव प्रभारी, ग्रामीण निर्माण विभाग तथा प्रबंध निदेशक उत्तराखंड परिवहन निगम बनाया गया है।
इसके साथ अन्य कई आईएएस को नई जिम्मेदारी और उनके विभाग हटाए गए हैं।