दीपावली पर खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी मुहिम, व्यापक सैंपलिंग के बाद अब मोबाइल टेस्टिंग लैब के द्वारा रैपिड टेस्टिंग और ग्राहकों को किया जा रहा है जागरूक
– हरिद्वार में खाद्य सुरक्षा विभाग मिठाइयों की सैंपलिंग के अलावा लोगों को जागरूक भी कर रहा है। रुद्रपुर स्थित लैब से हरिद्वार पहुंची मोबाइल टेस्टिंग लैब की वैन से हरिद्वार के कई इलाकों में खाद्य पदार्थों का रैपिड टेस्ट किया जा रहा है। दुकानों से मिठाइयों के सैंपल के टेस्ट के अलावा आम लोग भी खरीदे गए खाद्य पदार्थ की जांच मोबाइल टेस्टिंग लैब से करा रहे हैं। इसमें मौके पर सब स्टैंडर्ड पाए जाने वाले खाद्य पदार्थ को बेचने वाले दुकानदारों को नोटिस भी दिया जा रहा है। विभाग के अधिकारियों का कहना है कि लोग गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री खरीदे और इसके लिए जागरूक हों, इस उद्देश्य से मोबाइल टेस्टिंग लैब को चलाया जा रहा है।