कांग्रेस में चल रहे घमासान को लेकर हरिद्वार पहुंचे हरीश रावत ने क्या कहा, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिदार। उत्तराखंड कांग्रेस में चल रही खींचतान के बीच पूर्व सीएम हरीश रावत का बयान सामने आया है। हरिद्वार पहुंचे हरीश रावत ने कांग्रेस नेताओ द्वारा अपने ऊपर लगे आरोपों पर हरीश रावत ने कहा कि उनसे सवाल पूछना स्वाभाविक है। उत्तराखंड विधानसभा में वो पार्टी को जीत नही दिला पाए इसलिए नेता उन पर जुबानी हमला नही करेंगे तो किस पर करेंगे। 10 विधायकों के पार्टी छोड़ने के सवाल पर हरीश रावत ने कहा कि पार्टी की अप्रत्याशित हार हुई है ऐसे में कई तरह की चर्चाएं चलना स्वभाविक है। लेकिन कांग्रेस के लोग इससे चिंतित नहीं है। आपको बता दें कि आज हरीश रावत हरिद्वार दौरे पर रहे, उन्होंने हरकी पौड़ी पहुंचकर गंगा स्नान किया और मां गंगा की पूजा-अर्चना की, उसके बाद कनखल स्थित दक्षेश्वर महादेव मंदिर में पूजा अर्चना की
इस मौके पर सतपाल ब्रह्मचारी, संतोष चौहान, मनीष कर्णवाल, हिमांशु बहुगुणा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।