वार्ड 25 आचार्यान की कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शाह ने मतदाताओं से संपर्क कर मांगे वोट…
हरिद्वार। वार्ड 25 आचार्यान से कांग्रेस प्रत्याशी नीरज शाह ने समर्थकों के साथ गुलाब बाग में चुनाव प्रचार किया और घर-घर मतदाताओं से संपर्क कर वोट देने की अपील की। चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं से संपर्क करते हुए नीरज शाह ने कहा कि समाज और क्षेत्र की सेवा के लिए वे चुनाव में उतरी हैं। जनता का आशीर्वाद और समर्थन मिला तो जीतने पर वार्ड में सभी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएंगी। नगर निगम से मिलने वाली योजनाओं का लाभ सभी को दिलाया जाएगा। नीरज शाह ने कहा कि भााजपा की डबल इंजन सरकार विकास करने में विफल रही है। कांग्रेस ही ऐसा दल है जो विकास कर सकता है।
उन्होंने कहा कि जगजीतपुर में मेडिकल कालेज के लिए कांग्रस मेयर के नेतृत्व वाले नगर निगम बोर्ड ने निःशुल्क जमीन उपलब्ध करायी। मेडिकल कालेज का निर्माण होने से लोगों को सरती दरों पर उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिलने की उम्मीद बंधी थी। लेकिन सरकार के मेडिकल कालेज को निजी संस्था को सौंपने से स्थानीय लोगों की उम्मीदों को झटका लगा है। चुनाव प्रचार के दौरान साधना, ममता, वैशाली, नीरज सहगल, रीना, आशा, शिवम, निशा, राकेश कुमार, जयेश कौशल, सुनीता, समीक्षा, शिखा आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।