व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक अजय गर्ग का फूलमाला एवं पटका पहनाकर किया स्वागत…
हरिद्वार। शनिवार को भाजपा जिला कार्यालय पर सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने नवनियुक्त व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक अजय गर्ग का फूलमाला एवं पटका पहनाकर स्वागत किया। स्वागत के दौरान जिला कार्यकारिणी एवं विभिन्न मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों का भी स्वागत किया गया। नवनियुक्त व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक अजय गर्ग ने कहा कि लोकसभा चुनाव में व्यापारियों की निर्णायक भूमिका होनी चाहिए। व्यापारी भाजपा पार्टी की रीति नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने में अपना सहयोग प्रदान करें। केंद्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार करें। नए मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करें। जल्द ही मतदाताओं को जागरूक करने के लिए व्यापारी जनहित में अभियान चलाएंगे। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने धर्मनगरी की जनता को अनेकों योजनाओं की सौगात दी है। भाजपा ही देश का विकास करने में सक्षम है। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व्यापारियों की हितों में काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठित होकर व्यापार प्रकोष्ठ को मजबूती प्रदान करें। सरकार की योजनाओं का लाभ सभी वर्गों को दिलाने में अपनी भागीदारी को निभाएं। उन्होंने जिला अध्यक्ष संदीप गोयल का आभार जताया और कहा कि कर्मठता व ईमानदारी से व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक के रूप में व्यापारी हितों में सदैव कार्य करेंगे।