घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग को लेकर आप ने धरना देकर किया विरोध प्रदर्शन, देखें वीडियो…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। रविवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने घाटी में हो रही कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए केंद्र सरकार से घाटी में कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा सुन्निचित करने की मांग को लेकर देवपुरा चौक पर धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया।

पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश शर्मा ने कहा कि आज घाटी के हालात बद से बदतर है। आज कश्मीरी पंडितों में भय का माहौल व्याप्त है। आज कश्मीरी पंडित सुरक्षा की मांग को लेकर धरने में बैठे हैं। कश्मीरी पंडितों को उच्चस्तरीय सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए । आज कश्मीरी पंडित विस्थापन को मजबूर है, घाटी में कश्मीरी पंडित अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। आज कश्मीरी पंडित 90 के दशक के बाद यह दूसरा मौका है जब घाटी में कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया जा रहा है। अब तक 17 कश्मीरी पंडित आतंकवादी हमले में मारे जा चुके हैं। आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से कश्मीरी पंडितों के पुनः स्थापन के साथ-साथ उन्हें उच्च स्तरीय सुरक्षा की मांग करती है।

आप के जिलाध्यक्ष संजय सैनी ने कहा कि मौजूदा केंद्र सरकार कश्मीर मुद्दे पर असफल साबित हुई है। कश्मीर में तेजी से हालात बदल रहे है जो चिंताजनक है। कश्मीर फाइल्स फ़िल्म बनाकर करोड़ो रूपये की कमाई करने वाले कलाकार आज 17 कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर मौन क्यों हैं? कश्मीरी फाइल्स पर घड़ियाली आशु बहाने वाले आज मौन क्यों है। मन की बात करने वाले देश के प्रधानसेवक कश्मीरी पंडितों की हत्याओं पर एक शब्द नही बोलते।
घाटी में रहने वाले कश्मीरी पंडित 90 के दशक से विस्थापन का दंश झेल रहे हैं।

आप की प्रदेश प्रवक्ता हेमा भण्डारी ने कहा कि घाटी में कश्मीरी पंडित धरना प्रर्दशन को मजबूर है और अपना ट्रांसफ़र जम्मू कराने की मांग कर रहे हैं। जो कि बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। बीजेपी कश्मीरी पंडितों के नाम पर हमेशा राजनीति करती आई है, परंतु कश्मीरी पंडितों के लिए आज तक कुछ नही किया। बीजेपी कश्मीर फाइल्स के पोस्टर घर-घर जाकर बाट रही थी, स्वयं प्रधानमंत्री कश्मीर फाइल्स फ़िल्म सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील कर रहे थे परंतु आज पूरी भाजपा और प्रधानमंत्री चुप्पी सादे बैठे हैं। आम आदमी पार्टी आज पूरे प्रदेश में प्रदर्शन कर जल्द से जल्द कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग केंद्र सरकार से करती है। यदि केंद्र सरकार ने समय रहते कोई ठोस कदम नही उठाया तो आम आदमी पार्टी पूरे देश मे उग्र प्रदर्शन को बाध्य होगी।

प्रदर्शन करने में अनिल सती, पूर्व प्रत्याशी ज्वालापुर ममता सिंह, पवन कुमार, राकेश लोहट, मयंक गुप्ता, शाहीन अशरफ, संजू नारंग, प्रवीण कुमार, रेखा देवी, अनुज कुमार, महावीर सिंह, दीप्ति चौहान, विशाल सैनी, संजय गौतम, पवन ठाकुर, नवीन मारया, तनुज शर्मा, डॉक्टर यूसुफ, खालिद हसन, एडवोकेट सचिन बेदी, रणधीर सिंह, किरण कुमार दुबे, विशाल कुमार, संदीप झाबरी, नीलम, कुर्बान अली, पवन ठाकुर, देवेंद्र कठैत, ललित वालिया, ओ.पी. मिश्रा, दीपक कुमार, पवन बर्मन, देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र बिरला, अशोक कुमार, अम्बरीष गिरी, बिरम पाल सिंह, खालिद हसन, श्रवण गुप्ता, मोतिन अब्बासी, मानोज कश्यप, विकास भारती, प्रमोद सैनी, निर्वाण सैनी, सुनील सैनी, नीलम रानी सहित सेकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!