सुराज सेवा दल ने फूंका कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत का पुतला, जानिए कारण, देखें वीडियो
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
बृहस्पतिवार को हरिद्वार के चंद्राचार्य चौक पर स्वराज सेवा दल ऊर्जा मंत्री हरक सिंह रावत के ख़िलाफ़ प्रदर्शन और नारेबाजी कर पुतला दहन किया। सुराज सेवा दल के संगठन मंत्री चंद्रप्रकाश जोशी ने ऊर्जा मंत्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि हरक सिंह रावत पहले उत्तराखंड की जनता से 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही थी और अब वह उससे मुकर गए हैं। 2022 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के बीच जनता को बिजली की कुछ यूनिट मुफ्त करने का मुद्दा जोरो पर है। उन्होंने बताया कि हरक सिंह रावत ने पहले 100 यूनिट मुफ्त देने का वादा किया फिर उसके बाद वह उससे मुकर गए और यह एक प्रस्ताव तक सीमित रह गया। उन्होंने यह भी कहा कि राजनीतिक पार्टीयां के बीच चुनाव से पहले जनता को मुफ्त बिजली देने की जुमलेबाजी चल रही है। जोशी ने बताया कि ऊर्जा मंत्री द्वारा मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद स्वराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने उनका धन्यवाद भी किया था परंतु इसके बाद ऊर्जा मंत्री बयान जारी कर अपनी बात से मुकर गए यह उत्तराखंड का दुर्भाग्य है कि यहां सिर्फ जुमलेबाजी चल रही है। आम जनता का शोषण किया जा रहा है, महंगाई दर बढ़ रही है। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा की चुनावों से पहले मिलने वाली इस तरह की लॉलीपॉप का बहिष्कार करें।