प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने मुख्यमंत्री आवास पर दिया धरना, प्रदेश प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष सहित ये नेता हुए शामिल, जानिए…
उत्तराखण्ड/ सुमित यशकल्याण।
देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एवं उनके पुत्र विधायक संजीव आर्य के साथ बाजपुर में हुए जानलेवा हमले के विरोध में रविवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल के नेतृत्व में मुख्यमंत्री आवास देहरादून पर जबरदस्त धरना एवं प्रदर्शन कर प्रदेश की भाजपा सरकार को चेतावनी देने का काम करते हुए तत्काल प्रभाव से दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने का का दबाव बनाया गया और शीघ्र कार्रवाई ना होने पर बड़े से बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गई।
इस मौके पर मुख्य रूप से प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव, सह प्रभारी श्रीमती दीपिका पांडे एवं कई विधायक गणों के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।