लघु व्यापारियों ने भाजपा मेयर प्रत्याशी किरण जैसल सहित सभी वार्ड प्रत्याशियों को दिया समर्थन…
हरिद्वार। रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के सामूहिक संगठन लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल सहित 60 वार्डों के भाजपा पार्षद प्रत्याशीयों को चुनाव में अपना पूर्ण खुला समर्थन दिया। इस अवसर पर हरिद्वार के क्षेत्रीय विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक सहित नगर निगम चुनाव के मुख्य प्रभारी विकास तिवारी, पूर्व पार्षद सुभाष कुमार की संयुक्त मौजूदगी में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों ने उत्साहित होकर भाजपा की मेयर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल का फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया। लघु व्यापारियों ने मांग की हरिद्वार नगर निगम में भारतीय जनता पार्टी का बोर्ड गठित होने के उपरांत समस्त नगर निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना राष्ट्रीय आजीविका मिशन केंद्रीय पत्र विक्रेता संरक्षण अधिनियम उत्तराखंड नगरी फेरी नीति नियमावली के नियम अनुसार सभी वाडो में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को अलग से विकसित करते हुए वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग को प्रमुखता से दोहराया कार्यक्रम भाजपा मेयर प्रत्याशी के कार्यालय पर किया गया।
इस अवसर पर भाजपा महापौर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल ने कहा कि चुनाव जीतने के उपरांत रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को स्वरोजगार के अवसर दिया जाना मेरी प्राथमिकता होगी। पूर्व शहरी विकास मंत्री क्षेत्रीय विधायक मदन कौशिक ने कहा कि रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को मुख्य धारा में लाने के लिए मेरी और से शहरी विकास मंत्री रहते हुए पूरे प्रदेश के सभी नगर निकायों में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को विकसित किए जाने को लेकर नियमावली बनाई गई थी आज फेरी नीति नियमावली के तहत राज्य की सभी नगर निकायों के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार का संरक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो.के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के संयुक्त नेतृत्व में फुटपाथ के कारोबारी रेडी पटरी के स्ट्रीट वेंडर्स लघु व्यापारियों के लिए एक दर्जन से अधिक योजनाएं चलाई जा रही हैं, केंद्र और राज्य सरकार के संरक्षण मे लघु व्यापारियों को स्वरोजगार के अवसर दिए जा रहे हैं जो कि हर्ष का विषय है। उन्होंने कहा कि आगामी 23 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी की महापौर प्रत्याशी श्रीमती किरण जैसल सहित सभी पार्षद प्रत्याशियों को अपने खुले समर्थन के साथ मत का प्रयोग कर हरिद्वार नगर निगम में भाजपा का बोर्ड गठित करने में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे।
लघु व्यापारी एसो. के प्रतिनिधियों में सुनील कुकरेती, मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, विकास सक्सेना, प्रद्युमन सिंह, शुभम सैनी, कुंदन कश्यप, दिलीप गुप्ता, मोहनलाल, वीरेंद्र कुमार, जय भगवान, रणवीर सिंह, धर्मपाल, तस्लीम अहमद, नईम सलमानी, सचिन बिष्ट, चंदन रावत, फूल सिंह, कामिनी मिश्रा, मंजू पाल, सुनीता चौहान, पुष्पा दास, अनीता देवी आदि भारी तादाद में लघु व्यापारी शामिल रहे।