संविदा सफाई कर्मचारियों को सर्वप्रथम पक्का करने का किया जाएगा काम -संजय सैनी।
हरिद्वार। बुधवार 4 दिसम्बर 24 को आम आदमी पार्टी द्वारा वार्ड नं.-36 तेलियान वाल्मीकि मंदिर इन्द्राबस्ती ज्वालापुर में इस वार्ड के भावी पार्षद प्रत्यासी आरिफ पीरजी के नेतृत्व एवं जिलाध्यक्ष इंजी. संजय सैनी की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव को लेकर मीटिंग हुई। मीटिंग में दर्जनों लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में बबिता, मन्नू, सूरज, उदय, विवेक, हिमांशु, अमर, संजीव, भूरा, अनुज, शुभम, राजा, हिमांशु, संदीप, शौकीन, बीना, अशोक, रितिक, नीतू, अमन, सुमित, दीपक, फरहान, फ़ैसल, शिवा, तुषार, शाहरुख, सेनाइजर, राजू, विद्या, उमा, छोटी, किरण, सविता, राखी, प्रभादेवी, आशा देवी, सोमवती, राधा, शकुंतला, ओमवती, माया, प्रेमलता आदि रहे। इस अवसर पर भावी मेयर प्रत्याशी इंजीनियर संजय सैनी ने कहा कि दिल्ली में बदलाव के लिए वाल्मीकि समाज की बहुत बड़ी भूमिका रही है, शहर को स्वच्छ रखने की बहुत बड़ी जिम्मेदारी इन लोगों के कंधों पर है। अब यह लोग हरिद्वार में झाडू चलाकर राजनीति की गंदगी को भी साफ करेंगे और स्वच्छ भ्रष्टाचार रहित और बदलाव की राजनीति की शुरुआत करेंगे। भाजपा व कांग्रेस लगातार संविदा सफाई कर्मचारियों को बेवकूफ बना रही है इन लोगों को पक्का नहीं करती और जिन सफाई कर्मचारियों की मृत्यु हो जाती है उसके स्थान पर भी नई नियुक्तियां नहीं की जा रही। निगम द्वारा दीपावली पर भी इनके बोनस में कटौती की गई और काफी सफाई कर्मचारियों के बीमा के पैसे भी लंबित है। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष अधिवक्ता सचिन बेदी ने कहा कि सभी को विदित है कि सरकार बनाने में अधिक मतदान करने के चलते गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों का ही योगदान होता है, अब यही लोग उत्तराखंड की राजनीति में बदलाव के लिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर वार्ड नंबर -36 के भावी पार्षद प्रत्याशी आरिफ पीरजी ने कहा कि मैं निरंतर वार्ड की जनता की सेवा में तत्पर हूं, इस वार्ड के लगभग 80% कार्य जो जनता ने बताए मेरे द्वारा पार्षद ना होते हुए भी मोहल्ला रिपेयर कैंप अभियान के माध्यम से पूरे करवा दिए गए हैं। हरिद्वार के सभी वार्डो से मेरे वार्ड को सबसे स्वच्छ सुंदर बनाने का मैने संकल्प लिया है और मेरे द्वारा वार्ड के लोगों की सभी समस्या का निराकरण किया जाएगा ऐसा मेरा वादा है। इस अवसर पर जिला संयुक्त सचिव अजय मुखिया, जिला उपाध्यक्ष खालिद हसन, सानेजर बूथ अध्यक्ष, शाहरुख, वार्ड मीडिया प्रभारी संदीप, विकास, अक्षय सैनी आदि मौजूद रहे।