भाजपा महिला मोर्चा हरिद्वार विधान सभा का रक्षा सूत्र कार्यक्रम आगामी 16 अगस्त को -विकास तिवारी।

हरिद्वार। भारतीय जनता पार्टी विधानसभा हरिद्वार महिला मोर्चा का रक्षा सूत्र कार्यक्रम आगामी 16 अगस्त को हरिद्वार विधानसभा में 09 स्थानों पर मनाया जाएगा। ज्वालापुर स्थित बैंक्विट हॉल में आयोजित तैयारी बैठक में भाजपा के जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने कहा कि इस बार रक्षा सूत्र संकल्प कार्यक्रम में सभी नौ स्थानों पर मुख्य अतिथि के रूप में नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत एवं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधायक मदन कौशिक रहेंगे।
सभी कार्यक्रम में हरिद्वार विधानसभा की महिला मोर्चा की बूथ एवं वार्ड अध्यक्षों द्वारा मुख्य अतिथियों को राखी बांधी जाएगी और तिलक लगाया जाएगा।
ये सभी कार्यक्रम भूपतवाला में स्वामीनारायण आश्रम, भारत सेवाश्रम संघ देवपुरा, गुरु मंडल आश्रम देवपुरा, शुभारंभ बैंकट हॉल, सैनी आश्रम ज्वालापुर, अनुराग पैलेस, स्वयवर पैलेस कनखल जैसे स्थानों पर आयोजित किए जाएंगे।
भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमति अनु कक्कड़ ने कहा कि रक्षाबंधन कार्यक्रम भारतीय संस्कृति का ऐसा अनूठा और अनोखा त्यौहार है जिसमें बहनों द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधी जाती है और तिलक लगाया जाता है। प्राचीन काल में भी यह परंपरा थी कि जब राजा महाराजा युद्ध पर निकलते थे तो वह अपनी बहनों का आशीर्वाद माथे पर तिलक और कलाई पर धागा बनवा कर लिया करते थे और युद्ध में विजय श्री प्राप्त किया करते थे। हरिद्वार विधानसभा में भी इन हजारों बहनों का आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी के भाइयों को और शहर के जनमानस को मिलेगा।
भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश शर्मा और हीरा सिंह बिष्ट ने कहा कि रक्षाबंधन का अर्थ होता है रक्षा का बंधन, जब एक भाई रक्षासूत्र के समान राखी अपनी कलाई में बांध लेता है, तो वह इस पवित्र प्रेम बंधन से बंध जाता है और अपने प्राणों की चिंता किये बिना भी हर हाल में अपनी बहन की रक्षा करता है। भारतीय जनता पार्टी की उत्तराखंड सरकार ने बहनों के लिए अनेक नई योजनाओं की सौगात दी है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाष चंद्र ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने महिलाओं को 33% आरक्षण दिया है और महिला सशक्तिकरण की दिशा में केंद्र की मोदी सरकार एवं राज्य की धामी सरकार लगातार काम कर रही है यही कारण है कि पूरे राज्य में महिलाओं का लगातार बढ़ता हुआ आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है।
भाजपा के वरिष्ठ पार्षद सुनील अग्रवाल गुड्डू एवं अनिरुद्ध भाटी ने कहा कि हरिद्वार विधानसभा में एक ही दिन में नौ स्थानों पर बहनों का रक्षा बंधन कार्यक्रम आयोजित करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, इतने विशाल कार्यक्रम का श्रेय हरिद्वार नगर विधायक मदन कौशिक को जाता है जिन्होंने पिछले कई वर्षों से इस परंपरा को हरिद्वार नगर में लगातार बनाए रखा है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विधायक प्रतिनिधि मुकेश कौशिक ने बताया कि सभी वार्डों में कार्यक्रम की तैयारी बैठकर की जाएगी जिसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है, सभी 09 कार्यक्रमों के व्यवस्था प्रमुखों की जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि राजकुमार अरोड़ा, भाजपा प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी, कामिनी सदन, मृदुल शास्त्री सिंघल, पारुल चौहान, आभा शर्मा, ललित रावत, राधे कृष्ण शर्मा, मोनिका सैनी, मंडल महामंत्री सचिन बेनीवाल, आकाश शर्मा, देवेश ममगाई, दीपक शर्मा, नितिन माना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!