आचार्य किशोरी दास वाजपेयी की पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने मूर्ति पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि…
हरिद्वार। प्रेस क्लब हरिद्वार ने आज शुक्रवार को आचार्य किशोरी दास वाजपेयी की पुण्य तिथि पर उन्हें श्रद्धाजंलि अर्पित की। विदित हो कि प्रेस क्लब हरिद्वार ने भवन को आचार्य किशोरीदास वाजपेयी का नाम दिया है और प्रति वर्ष उनकी जयंती और पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया जाता है।
प्रेस क्लब सदस्यों ने कनखल चौक स्थित उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण किया। उसके पश्चात प्रेस क्लब में उनकी मूर्ति पर माल्यापर्ण कर उन्हें श्रद्धाजंलि दी गयी।
इस अवसर पर प्रेस क्लब के वरिष्ठ सदस्य प्रो. पी.एस. चौहान ने विस्तृत रूप से आचार्य किशोरी दास वाजपेयी के बारे में बताते हुए कहा कि वह हिन्दी भाषा में सुधारों के लिए कार्य कर रहे थे और उस समय उन्हें प्रधानमंत्री की और से सम्मानित भी किया गया था। श्री चौहान ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री इन्दिरा गांधी द्वारा लगाई गयी इमरजेंसी का श्री वाजपेयी ने विरोध किया था और इसके खिलाफ संधर्ष किया। श्री चौहान ने कहा कि प्रेस क्लब को श्री वाजपेयी पर डाक टिकट जारी कराने के लिए कार्य करना चाहिए और उन्हें नाम पर हिन्दी भाषा के उत्थान के लिए कार्य कर रहे विश्वविद्वालयों में एक चेयर होनी चाहिए।
प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ. रजनीकांत शुक्ला ने हिंदी में आचार्य किशोरी दास वाजपेई के योगदान को लेकर क्या कहा, आप भी सुनिए…
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष रामचन्द्र कन्नौजिया, महासचिव मनोज सिंह रावत, पूर्व अध्यक्ष सुनील दत्त पाण्डेय, डॉ. रजनीकांत शुक्ल, राजेन्द्र नाथ गोस्वामी, दीपक नौटियाल, श्रवण कुमार झा, पूर्व महासचिव अमित शर्मा, अमित गुप्ता, महेश पारिख, धर्मेन्द्र चौधरी, राजकुमार, वरिष्ठ पत्रकार कुलभूषण शर्मा, राहुल वर्मा, काशीराम सैनी, सूर्यकांत बेलवाल, दीपक मिश्रा, डॉ. शिवा अग्रवाल, शैलेन्द्र सिंह, बालकृष्ण शास्त्री, प्रशांत शर्मा, राधेश्याम विद्वाकुल, सुमित यशकल्याण, सचिन कुमार आदि उपस्थित थे।