विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन ने अपनी ही पार्टी के विधायक संजय गुप्ता की ली जमकर क्लास, ऑडियो वायरल…
हरिद्वार ब्यूरो…
हरिद्वार। खानपुर विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन और लक्सर विधायक संजय गुप्ता के बीच बातचीत का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, शौर्यगाथा इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में कुंवर प्रणव, संजय गुप्ता की जमकर क्लास लगा रहे हैं।
दरअसल मामला खानपुर विधानसभा क्षेत्र में पडने वाली फैक्ट्री जे.के. टायर से जुड़ा हुआ है जिसकी श्रमिक अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे और श्रमिकों के हर कदम पर उनका साथ देने वाले विधायक कुंवर प्रणव चैम्पियन ने इस मामले को विधानसभा में भी उठाया था ।इसी बीच लक्सर विधायक संजय गुप्ता वहां पर समझौता कराने के लिए पहुंच गए। जब कुंवर प्रणव को इस बात की जानकारी लगी तो उन्होंने संजय गुप्ता को फोन करके जमकर उनकी क्लास लगाई और अपने विधानसभा क्षेत्र में दखल देने, अपने वोटरों को खराब करने का आरोप लगाते हुए उनकी शिकायत मुख्यमंत्री से करने की बात कही, ऑडियो में कुंवर प्रणव कह रहे हैं कि इन श्रमिकों की लड़ाई मैंने लड़ी है आपका इसमें कोई भी योगदान नहीं है कुंवर प्रणव की क्लास के बाद संजय गुप्ता ऑडियो में कह रहे हैं कि मैं जा रहा हूं।