विधायक आदेश चौहान ने शिवालिक नगर नगरपालिका के वार्ड 01 की सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य पूजन कर कराया शुरू…

हरिद्वार। शुक्रवार को रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने शिवालिक नगर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड 01 की सड़क के पुनर्निर्माण का कार्य पूजन कर शुरू कराया। हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण द्वारा लगभग 24 लाख रुपए की लागत से इस सड़क का निर्माण लाकिंग टाइल्स से किया जायेगा। कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों द्वारा विधायक आदेश चौहान का धन्यवाद एवं स्वागत किया गया।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि क्षेत्र का विकास सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। राज्य सरकार द्वारा अधिकारियों को सख्त निर्देश है कि विकास कार्यो की गुणवत्ता से किसी प्रकार का कोई समझौता ना किया जाये। सरकार की विभिन्न योजनाओं से पूरे विधानसभा क्षेत्र में लगातार विकास कार्य प्रगति पर है। भाजपा सरकार क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है। क्षेत्र के विकास कार्यों में किसी भी प्रकार धन की कमी नहीं रहने दी जाएगी। जनता को मूलभूत सुविधाओं का और भी बेहतर लाभ दिलाने का भाजपा सरकार का वायदा लगातार धरातल पर नजर आ रहा है।
उद्घाटन कार्यक्रम में नगरपालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा, सभासद वीरेंद्र अवस्थी, पंकज चौहान, हरिओम चौहान, शीतल पुंडीर, गरिमा सिंह, राजकुमार यादव, रमेश पाठक, पूर्व सभासद अशोक मेहता, प्रदेश मंत्री महिला मोर्चा रीता चमोली, दिनेश चौहान, नरेंद्र चौहान, सुरेश चौहान, राजेंद्र गिरी, ए.एन. उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, सुरेंद्र कंडवाल, हरकेश, मंजू नौटियाल, बलराम नौटियाल, जयकुमार, सुभाष सारस्वत, हरिनाम कटिहार, विनोद सक्सेना, शशि भूषण पांडे, रविंद्र कुमार, भारत भूषण चौहान, राजकुमार, पवन गर्ग सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!