मुख्य नगर आयुक्त के खिलाफ मेयर पति ने खोला मोर्चा ,जानें कारण
हरिद्वार/तुषार गुप्ता
राजनैतिक पार्टीयो के बीच हरिद्वार नगर निगम में बंदर बाट जारी है । हरिद्वार में कूड़ा व्यवस्था की बात करे तो वह बड़ी दयनीय है। विपक्ष– प्रतिपक्ष द्वारा एक दूसरे को इसका जिम्मेदार बताया जाता है। महीनों पहले से कुंभ मेले क्षेत्र में लगे कूड़ादान अब नगर निगम के बाहर डेंगू का केंद्र बने है । मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के बाहर जमकर नगर नियुक्त जय भारत सिंह और मदन कौशिक के खिलाफ नारे बाजी की और हरिद्वार की सफाई व्यवस्था को लेकर चिंता व्यर्थ की। मेयर पति ने कहा 3 महीने पहले करोड़ों रुपए की लागत से यह कूड़ दान बनाए गए थे जो अब डेंगू को पन्हा दे रहे है और इसके जिमेदार मदन कौशिक, नगर आयुक्त और मेला प्रशासन है। हरिद्वार में डेंगू फैलने से रोकने के लिए कांग्रेस अपनी लगतार आवाज उठा रही है । हरिद्वार मेयर को प्रदेश सरकार द्वारा दबाया जा रहा है जिसकी हम निंदा करते है।