पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में कई कांग्रेस और बसपा नेताओं ने ज्वाइन की भाजपा, जानिए…

हरिद्वार। हरिद्वार ग्रामीण में कांग्रेस, बसपा एवं अन्य राजनीतिक दलों को बड़ा झटका लगा है, सभी समाज के वर्गो वरिष्ठ नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली।
गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय देहरादून स्थित जॉइनिंग कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद के नेतृत्व में विधानसभा हरिद्वार ग्रामीण के कांग्रेस/बसपा एवं अन्य राजनीतिक दलों के वरिष्ठ कार्यकर्ता/नेताओं ने अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओं/साथियों सहित भाजपा की सदस्यता ली। सदस्यता लेने वालों में मुख्य रूप से रमेश कुमार, डॉ. गोविंद कुमार, श्रवण कुमार, मनोज चौहान, दीपचंद, बृजमोहन पाल रहे। प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, प्रदेश प्रवक्ता मनवीर चौहान, पूर्व प्रदेश महामंत्री संगठन कैलाश पंत, जिला प्रभारी शैलेंद्र बिष्ट, जिलाध्यक्ष हरिद्वार संदीप गोयल, मंडल अध्यक्ष प्रणव यादव, जिला पंचायत उपाध्यक्ष अमित चौहान, जिला उपाध्यक्ष शुभम सैनी, ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र चौधरी, पूर्व विधानसभा प्रभारी सत्य कुमार, उपाध्यक्ष युवा मोर्चा सौरभ शर्मा, जिला पंचायत सदस्य सोनवीर पाल, चीनू चौधरी, रेनू चौधरी आदि कार्यकर्ता साथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!