देर रात बीजेपी नेताओं से किशोर उपाध्याय ने क्यों कि मुलाकात, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। राजधानी देहरादून में देर रात कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक किशोर उपाध्याय ने बीजेपी के संगठन मंत्री अजय कुमार के आवास पर पहुंचकर घंटों मुलाकात की। किशोर उपाध्याय की बीजेपी नेताओं से हुई मुलाकात के बाद उत्तराखंड की सियासत में एक बार फिर दलबदल की हलचल तेज हो गई हैं। घंटों चली इस मुलाकात में प्रदेश चुनाव प्रभारी प्रहलाद जोशी भी मौजूद रहे, बैठक के बाद बाहर निकले किशोर उपाध्याय ने बैठक को लेकर कोई भी चर्चा नहीं की और तेजी से गाड़ी में बैठ कर चले गए। जिसके बाद तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म हो गया है।