ज्वालापुर सीट। प्रचार के अंतिम दिन सपा प्रत्याशी सनातन सोनकर ने झोंकी पूरी ताकत, जनता ने दिया जीत का आशीर्वाद, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। ज्वालापुर विधानसभा में प्रचार-प्रसार के अंतिम दिन समाजवादी पार्टी ने क्षेत्र के विभिन गांवों में जाकर पार्टी पक्ष में मतदान की अपील की। समाजवादी पार्टी प्रत्याशी सनातन सोनकर ने सैकड़ो समर्थकों के साथ रसूलपुर, टीरा हजारा, टोंगिया सहित बुग्गावाला क्षेत्र में भ्रमण किया। इस दौरान समाजवादी पार्टी को लेकर लोगो मे भारी उत्साह नजर आया। वहीं अब इस विधानसभा में प्रचार प्रसार के अंतिम दौर तक पँहुते ही मुकाबला त्रिकोणीय नजर आने लगा है। इस सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है। मग़र ग्रामीण क्षेत्रों में विकास को लेकर लोगों में नारजगी देखी जा रही है। वहीं कांग्रेस ने टिकट वितरण के बाद इस सीट पर घोषित प्रत्याशी बरखा रानी का टिकट काट कर रवि बहादुर को मैदान में उतारा। रवि बहादुर को टिकट दिए जाने के बाद कई पार्टी कार्यकर्ता नाराज़ भी नजर आये तो वहीं ऐन वक्त पर समाजवादी पार्टी ने पूर्व आईएफएस सनातन सोनकर को मैदान में उतार अन्य दलों के लिए कड़ी चुनौती पेश की है। सपा को लेकर लोगो में जो उत्साह इस विधानसभा के परिणामो पर भी असर डालेगा सकता है ।
वहीं इस विधानसभा के गांजा माँजरी गांव के ग्रामीण अब मतदान को तैयार हो गए है। इस गांव में सड़क व श्मसान घाट की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले काफी समय से मांग करते आ रहे है। मगर आज तक उनकी इस मांग को लेकर धरातल पर कोई भी कार्य नही किया गया। इसको लेकर ग्रामीणों ने मतदान के बहिष्कार का निर्णय लिया था। मगर शुक्रवार देर शाम सपा प्रत्याशी सनातन के अथक प्रयासों से ग्रामीणों ने अपने इस फैसले को टाल सपा को अपना समर्थन दिया है।