पुलवामा हमले में हुए शहीदों को अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। 14 फरवरी 2019 में पुलवामा में हमारे वीर सैनिको पर हमला किया गया था जिसमे हमारे 42 भारत माँ के वीर जवान शहीद हो गए थे। मंगलवार को हरिद्वार प्रेमनगर घाट पर अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजंरग दल द्वारा वीर शहीदों को माँ गंगा में पुष्प अर्पित कर व दीप जलाकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
जिला महामंत्री विवेक वर्मा ने कहा कि भारत माँ के वीर जवान हैं तो हम सब अपने घरों में आराम से सोते हैं, हम सभी को अपने वीर सैनिको का आदर-सम्मान करना चाहिए और माँ गंगा से प्रार्थना है कि हमारे सभी वीर सकुशल रहे।
वहीं देवभूमि मूकबधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 2019 फरवरी में हुआ हमला हमारे वीर सैनिकों पर हुआ था। उस हमले के दोषियों का अब तक पता नही चल पाया है। जबकि उस हमले के दोषियों को तो अब तक फांसी हो जानी चाहिए थी जो अब तक नही हुई है।
जिला मंत्री अंकित राठौर ने सरकार की नाकामी बताते हुए कहा कि 14 फरवरी 2019 को हमारे देश के 42 वीर जवान शहीद हुए थे। इस बात का सबको पता है। लेकिन अब तक हमले के दोषियों का पता नही चल पाया है। इसे हम लोग क्या समझे कि सरकार दोषियों का पता नही लगा पा रही है या दोषियों को बचाया जा रहा है। हमारे वीर सैनिको का बलिदान ऐसे ही जाया नही होने देंगे। भारत सरकार अब तक दोषियों के पता क्यों नही लगा पाई है। सरकार को जल्द-जल्द से दोषियों का पता लगा कर उचित कार्यवाही करनी चाहिए फिर चाहे दोषी बाहर से हो या अंदर का हो सजा सबको होनी चाहिए ।
श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में देवभूमि मूकबधिर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष संदीप अरोड़ा, अहिप जिला महामंत्री विवेक वर्मा, राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला मंत्री अंकित राठौर, हर्षित शर्मा, विशाल अग्रवाल, दीपक पन्त, विवेक केशवानी, राजेश जगतियानी, देव शर्मा, अतुल राठौर, ऋषभ आदि मौजूद रहे।