डॉ. मेहरबान अली ने अपने दर्जनों समर्थकों संग थामा आप का दामन…
हरिद्वार। शनिवार को आम आदमी पार्टी के जिला कार्यालय में निवर्तमान जिला अध्यक्ष इं. संजय सैनी के नेतृत्व में कांग्रेस के जिला महासचिव और प्रवक्ता डॉ. मेहरबान अली ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली। इस अवसर पर निवर्तमान जिला अध्यक्ष संजय सैनी ने सभी नवनियुक्त सदस्यों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की काम की राजनीति करती है। दिल्ली, पंजाब सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों से प्रेरित होकर दर्जनों युवाओं ने कांग्रेस छोड़ आप की सदस्यता ली। आम आदमी पार्टी तेजी से उभरती हुई पार्टी है। भाजपा कांग्रेस दोनों ने ही उत्तराखंड की भोली भाली जनता को ठगने का काम किया है। वर्तमान डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है। ऊर्जा प्रदेश में सबसे महंगी बिजली है जबकि दिल्ली और पंजाब में प्रत्येक नागरिक को 300 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है। मोहल्ला क्लीनिक में फ्री में इलाज हो रहा है, महिलाओं के लिए फ्री बस की सुविधा है इसके अलावा कई जनहित के कार्य हैं जिनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं से पूरी तरह घबराई हुई है और सर्वोच्च संस्थाओं की मदद से आप नेताओं को प्रताड़ित कर जेल भेज रही है परंतु आपका कार्यकर्ता मजबूत है। डॉ. मेहरबान अली ने कहा कि आम आदमी पार्टी में ही सबका भविष्य निहित है। अरविंद केजरीवाल भविष्य के नेता हैं, उनकी सोच और कार्यों से प्रभावित होकर आज वह कांग्रेस छोड़कर पार्टी की सदस्यता ले रहे हैं। सदस्यता लेने वालों में मुनाफ हुसैन, मोहम्मद जैद, सैयद ख्वाजा, साहिल ख्वाजा, अमन ख्वाजा, मोइनुद्दीन, अदनान अली शामिल रहे। पार्टी की ओर से शाहीन अशरफ, धीरज पीटर, पवन कुमार, राकेश यादव, गीता यादव संजय गौतम, अभिषेक कुमार, दीपक मुख्य रूप से उपस्थित रहे।