देवेंद्र नेगी (देवू) को मिला वन गुर्जरों का समर्थन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
श्यामपुर/लालढांग। ग्राम गाजीवाली में चल रहे पंचायत चुनाव अब और अधिक रोचक होता जा रहा है। अनानास चुनाव चिन्ह प्रत्याशी देवू को जनता का समर्थन मिलने के बाद अब वह गुर्जरों ने भी अपना समर्थन दे दिया है। वन गुर्जरों ने भी देवू को जीत के लिए दुआ दी है।
हरिद्वार में पंचायत चुनाव जोर पकड़ चुका है। प्रत्याशी अपने वोटरों को रिझाने के लिए हर संभव प्रयास में जुटे हैँ। सभी प्रत्याशी अपने सिर पर जीत का सेहरा सजने के लिए आश्वस्त हैं लेकिन ये मतदाताओं पर निर्भर है। गाजीवाली ग्राम पंचायत में प्रधान पद का चुनाव जातीय समीकरणों में उलझ गया है। सभी प्रत्याशी अपने जातीय समीकरणों के आधार पर चुनावी वैतरणी पार करना चाहते हैं। वहीं शिक्षित उम्मीदवार देवेंद्र नेगी (देवू) भी चुनावी मैदान में दम खम ठोक रहें हैं। उन्हें युवा और शिक्षित और समाजसेवी होना का फायदा मिलता दिख रहा है। ग्रामीण जनता के साथ ही अब वह गुर्जरों ने भी देवेंद्र नेगी को अपना समर्थन दे चुके हैं। बुधवार को देवेंद्र नेगी ने गुर्जर बाहुल्य सिद्ध सोत्र में गुर्जरों के डेरे-डेरे पहुंच सभी से अपने लिए समर्थन मांगा। गुर्जरों ने देवू की जीत के लिए खुदा से दुआ मांगी। खुराड़वाली की बुजुर्ग महिला हाजन रोशन बीबी ने देवू को जीत कक दुआ देते हुए उन्हें विकास कार्य करने वाला प्रत्याशी बताया। प्रत्याशी देवेंद्र नेगी ने कहा कि राज्य गठन के बाद जे कई ग्राम प्रधान निर्वाचित हुए हैं, लेकिन किसी ने भी जनता की समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया। जनता उन्हें चुनती है तो वह गांव के विकास के लिए दृढ़ संकल्प हैं।
प्रचार करने वालो में मुमताज, सद्दीक, सफरु, सफी, यूसुफ शामिल रहे।