राज्य सरकार के खिलाफ कांग्रेस का उग्र प्रदर्शन, देखें वीडियो
Haridwar/Tushar Gupta
चमोली। कल गैरसैण में आंदोलनकारियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज की सभी राजनीतिक पार्टीयों द्वारा निंदा की जा रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में राज्य सरकार का विरोध-प्रदर्शन कर रही है। हरिद्वार में भी आज बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करते हुए विरोध-प्रदर्शन किया। इस मौके पर पूर्व राज्य मंत्री संजय पालीवाल ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर आज कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में राज्य सरकार का पुतला दहन कर रही है, उन्होंने कहा कि कल गैरसैंण में राज्य आंदोलनकारी शांतिपूर्ण तरीके से सड़क बनाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे और पुलिस ने उन पर बर्बरतापूर्वक लाठी भांजी हैं जो कि निंदनीय है जिसको लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री से प्रदेश की जनता से माफी मांगते हुए मुआवजा दिए जाने की मांग की है। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने भी इस लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की है।